धरती माँ कि सेहत के लिए प्राकृतिक खेती करे

News

  • दिनांक 26 मई से 30 मई 2023 तक

    “बायो -एजेंटों और ई.पी.एन. के ऑन-फार्म उत्पादन तकनीक की प्रोटोकॉल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम”

    आयोजित किया जा रहा है

     

     

     

    कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर मे पधारे

    मा. कैलाश विजयवर्गीय जी (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा )

    माननीय कैलाश जी सर्वप्रथम गौमाता को गो ग्रास एवं गुड़ खिलाये इसके बाद प्रोम उत्पादन इकाई, बायो कंट्रोल लैब का अबलोकन कर वैज्ञानिको से चर्चा की।

     

     

    प्राकृतिक खेती पर आधारित वार्षिक कलेंडर का विमोचन

    भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर में सेवा गौशाला का लोकार्पण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा प्राकृतिक खेती जागरूकता पर आधारित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन मा. गुलशन जी बामरा (प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग म.प्र.) एवं मा. नीरज सिंह (जिलाधीश नर्मदापुरम ) के कर कमलो द्वारा किया गया | इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा संचालित समस्त इकाइयों का भी अवलोकन कर प्रशंसा की

     

    ग्रेडिंग सुविधा  अब पलिया पिपरिया में 
    संपर्क करें
    कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर
    भाऊ साहब भुस्कुटे गोविंदनगर
    +91 94248 54251

Circular

  • Various post of technical staff at kvk govindnagar

  • गोविन्द तरल जैव उर्वरक ( ट्राइकोडर्मा विरडी) " तर
    गोविन्द तरल जैव उर्वरक ( ट्राइकोडर्मा विरडी) " तरल जैव उर्वरक अपनाएं, मृदा की उर्वरता बढाए" लाभ पूर्ण रूप से जैविक पदार्थ । फफूंद जनित रोगों से बचाव में सहायक । फसल को रोग एवं कीट रोधी बनाता है । जड़ों को अधिक विकसित करता है । मृदा में लाभदायक सूक्ष्म जीवों की संख्या बढाता हैं। फसल में हरापन बढाकर बढ़वार में वृद्धि करता है। फसल की सभी अवस्थाओं में उपयोगी। बीज उपचार 2.5 मि.ली. तरल जैव उर्वरक को 1 कि.ग्रा. बीज की दर से बीज उपचार करें। मृदा उपचार: 1 लीटर तरल जैव उर्वरक को 50 कि.ग्रा. गोबर की खाद में मिलाकर प्रति एकड़ प्रयोग करें । प्रयोग से पूर्व पदार्थ को अच्छे से हिलाएं । ठन्डे एवं छायादार स्थान पर भण्डारित करें। जैव उर्वरक का प्रयोग किसी भी रसायन के साथ मिलाकर नही करना चाहियें ।
  • गोविन्द देसी घी
    परम्परागत बिधि से निर्मित भारतीय नस्ल (साहिवाल) गाय के A2 दूध से बना गोविन्द देसी घी स्वाद और शुद्धता ऐसी जो दिल जीत ले | प्राप्त करने के लिए संपर्क करे - कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर पलिया पिपरिया , बनखेडी, नर्मदापुरम 7987979803
  • जैविक गुड़

  • उपलब्ध सामग्री

  • ग्रेडिंग सुविधा उपलब्ध है

  • किसान सारथी मोबाइल आधारित कृषि सलाह सेवा
    सभी कृषक बंधू ध्यान देवे https://forms.gle/ACyKyR2Fe3zG37ma6 किसान सारथी मोबाइल आधारित कृषि सलाह सेवा में आपका स्वागत है, यह सेवा आपके कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम के द्वारा निःशुल्क दी जा रही है, ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन कराये एवं कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम काल सेंटर पर काल कर कृषि से सम्बंधित जानकारी एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त करे | यदि आप इस सेवा के लिए इच्छुक नहीं है तो इस नंबर 01204741923 पर कॉल करे. पंजीयन के बाद Toll free number – 14426/1800-123-2175 पर काल कर कृषि से सम्बंधित जानकारी एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है |
  • KVK में उत्पादन उत्पाद क्रय हेतु उपलब्ध है

  • पौधो में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

  • मलेरिया से सावधान होने का समय है ध्यान दे |

  • कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ने के लिए क्लीक करे
    .

Twitter

5939
183